मुंगेर में शांति व सौहार्द बनाए रखने को लेकर डीएम के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
लालमोहन महाराज, मुंगेर । शहर में विधि व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने को लेकर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ,पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी, एस डी एम खुशबू गुप्ता ,एसडीपीओ नंद जी प्रसाद अपने टीम के साथ पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया। पदाधिकारियों की टीम अपने पुलिस बलों के साथ नीलम चौक, गांधी चौक, पूरबसराय, नयागांव, काला पत्थर, चोरंबा, मिर्जापुर, बरदह एवं नगर निकाय के क्षेत्रों का भ्रमण किया । उन्होंने कहा कि पूरे शहर में शांति व्यवस्था कायम है। डीएम व एस पी ने पत्रकारों
को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी प्रशासन एवं पुलिस की टीम चौकस और सतर्क है। अमन और शांति में सभी शहरवासियों का सहयोग अपेक्षित है। देश के कुछ हिस्सों में समस्याएं आ रही है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील किया है कि किसी भी अफवाह और अन्य क्षेत्रों में हुए घटना से प्रभावित न हो। ये जिला और शहर आपका है। निश्चित रूप से आप जिले के विकास और प्रगति में साथ दें और यदि कोई असामाजिक तत्व अफवाह फैलाते हैं या शांति भंग करने की कोशिश करते हैं तो इसकी सूचना तुरंत दें, त्वरित कार्रवाई की जायेगी। सभी लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अफवाह पर ध्यान ना दें,और अपने कार्य को शांतिपूर्ण ढंग से करें।