मुंगेर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के किला परिसर स्थित अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता भारत रत्न समाज सुधारक बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब भीमराव आअंबेडकर जन्म दिवस पर उनकी प्रतिमा पर सभी ने एक साथ मिलकर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, एसपी जे जे रेड्डी , डीडीसी संजय कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे, शिक्षक नेता रंजन कुमार दिनकर कुमार ,राजद जिला उपाध्यक्ष संजय पासवान, प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव सहित अन्य नेताओं व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के दौरान बाबा साहब अमर रहे एवं जय भीम के जय संविधान नारे लगाए गए। इस अवसर पर मुंगेर डीएम ने पत्रकारों को बताया कि बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब वैसे वर्ग जो समाज में अभी भी पिछड़े हुए हैं ,उनको आगे लाया जाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मानना था कि देश और समाज तभी विकसित होगा जब महिलाएं आगे बढ़ेगी। सरकार और जिला प्रशासन लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही है । महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं । समाज में अंतिम पायदान के पिछड़े वर्ग भी आगे बढ़ रहे हैं और अपनी पहचान बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अंबेडकर चौक पर पहुंचे
आर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना मुंगेर के द्वारा भी बाबा साहब भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई । दलित सेना के जिलाध्यक्ष गणेश पासवान व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव, लखीसराय शेखपुरा के जिला प्रभारी मंत्री राघवेंद्र भारती के नेतृत्व में नेताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर नेताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे, दलित सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश चौरसिया, राष्ट्रीय युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह चंद्रवंशी, पंचायती राज के जिलाध्यक्ष कपिल देव मंडल, जिला महासचिव रविंद्र पासवान ,लेबर सेल के जिलाध्यक्ष नवल पासवान, जिला उपाध्यक्ष पप्पू तांती ,जमालपुर प्रखंड के अध्यक्ष राम सुमन पासवान ,धरहरा दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार, जिला उपाध्यक्ष छतरी पासवान ,
संदीप कुमार शर्मा, जमालपुर दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष राम सुमिरन पासवान, नवल पासवान, रविंद्र पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।