पहला पन्ना

मुंगेर मेें अग्निपथ के विरोध में सर्वदलीय समिति ने किया कलेक्ट्रेट मार्च 

लालमोहन महाराज, मुंगेर . केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती स्कीम अग्निपथ योजना के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले भाकपा ,राकपा ,सपा ,जाप (लो0) माले के नेताओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर  कलेक्ट्रेट मार्च किया।
जोरदार बारिश के बीच सर्वदलीय संघर्ष समिति में शामिल विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता सीपीआई के सचिव का० दिलीप कुमार,  संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, एनसीपी के जिला अध्यक्ष जाबिर हुसैन, जाप के जिला ध्यक्ष पप्पी उर्फ पप्पू यादव के संयुक्त नेतृत्व में मुंगेर रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाल कर जिला मुख्यालय के मुख्य मार्गों पर नारेबाजी करते  जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा और जमकर प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारी अग्निपथ योजना वापस लो ,गिरफ्तार छात्रों को बिना शर्त रिहा करो ,छात्रों पर दमनात्मक कार्रवाई बंद करो, केंद्र सरकार होश में आओ आदि नारे लगा रहे थे | 
मौके पर संयोजक सह सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव एवं भाकपा के जिला सचिव कामरेड दिलीप कुमार ने कहा कि एक षड्यंत्र कारी नीतियों के तहत भाजपा अग्निपथ योजना लागू कर देश के आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के साथ आंख मिचौली का खेल खेल देश को आपातकाल में झोंकने की तैयारी कर रही हैं और जब छात्र नौजवान सरकार के इस षडयंत्र का जवाब देने सडको पर उतरे तो छात्रों पर दमनात्मक कार्रवाई कर उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की साजिश कर रही है। नेताओं ने कहा कि सरकार अगर गिरफ्तार छात्रों को बिना शर्त रिहा नही करती है तो हम छात्रों के समर्थन मे जेल भरो अभियान के लिए सडको पर उतरेंगे |
 वहीं एनसीपी के जिला अध्यक्ष मो० जाबिर हुसैन एवं जाप के जिला अध्यक्ष पप्पी उर्फ पप्पू यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार कारपोरेट जगत के हाथों की कठपुतली बन प्रधानमंत्री चंद पूंजीपतियों घराने एवं आरएसएस को देश से बड़ा समझ बैठे हैं। जिसके कारण देश विध्वंसक मुहाने पर पहुंच गया ।जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और जनवादी संगठन इसका करारा जवाब  देंगे।
जाप के प्रदेश महासचिव फैसल अहमद रूमी , माले के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह  ने कहा कि केंद्र सरकार की कई महत्वकांक्षी नीतियों के कारण आज पूरा राष्ट्र विध्वंसक मुहाने पर पहुंच धधक रहा है। ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार पूर्वाग्रह से ग्रसित हो छात्र नौजवान के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ।जिसका मुहतोड़ जवाब देने के लिए हम तैयार है | वहीं सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव ने पत्रकारों को कहा कि  तीन सूत्री मांगों को लेकर जबरदस्त बारिश मे प्रर्दशन  कर रहे नेताओं की पूर्व सूचना के बाबजूद जिला पदाधिकारी द्वारा शिष्टमंडल की उपेक्षा चिंताजनक है
संयोजक ने कहा कि सत्ता पक्ष की चाटुकारिता करने वाले जिला पदाधिकारी को राजनीतिक कार्यकर्ताओ की उपेक्षा महंगी पडेगी । 
प्रर्दशन मे भाकपा के सहायक सचिव संजीवन सिंह,  रामविलास मंडल,मुकेश कुमार, पारसनाथ, सपा से उपाध्यक्ष राम नाथ राय ,महासचिव मिथिलेश यादव ,गणेश पोद्दार ,मनोज क्रांति ,राकपा से नौशाद उस्मानी, मो जाहिद अख्तर,  ,जाप से  युवा अध्यक्ष बंटी यादव उपाध्यक्ष विपिन यादव ,संजीव यादव ,अमित कुमार ,बबलू, मो आजम ,अमर शक्ति ,सत्यजीत पासवान  कुमार प्रभाकर ,डॉक्टर सुधीर गुप्ता ,परमानंद शर्मा, विजय आनंद, विजय ,राजेश कुमार, रामानंद यादव, दिनेश साहू गोपाल वर्मा, ईश्वर मंडल, कृष्णा आजाद ,छडपंन मंडल देवेन यादव, हिमांशु कुमार ,रंजीत तांती, भजनान्द मंडल रामानंद यादव ,जितेन्द्र यादव ,गौरव यादव ,नीरज चौरसिया,  भोला राम सहित अन्य थे। 

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button