राज्यपाल से मिले ललन कुमार, कहा- सुशांत सिंह की मौत की जांच सीबीआई से कराई जाये
पटना। बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और फिल्म सेंसर बोर्ड के परामर्श दात्री समिति के पूर्व सदस्य ललन कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल फागू चौहान से उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
इस प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि जैसा कि पिछले कई दिनों से देश के तमाम टीवी चैनल पर फिल्म उद्योग जगत के होनहार उभरता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबरें निरंतर दिखाई जा रही है, मन काफी व्यथित है। आपके द्वारा भी इस होनहार अभिनेता के खोने का दुख ट्विटर के माध्यम से पढ़ने-सुनने को मिला। आपके ट्वीट से हमें काफी बल मिला। इस कठिन घड़ी में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को भी बहुत बड़ा संबल मिला होगा। ऐसा विश्वास हैं। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि सुशांत सिंह की मौत की जांच सीबीआई से कराने के लिए वह पहल करें क्योंकि यह आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का मामला है। इस अवसर पर अध्यक्ष पटना युवा कांग्रेस मुकुल यादव, युवा नेता राजेश कुमार, बिहार महिला कांग्रेस महासचिव ईशा यादव, पूनम यादव, प्रियंका भी मौजूद थीं।