
समीरा प्रवीण हत्याकांड का मुंगेर एसपी ने किया खुलासा
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीगीर नया टोला में शुक्रवार को समीरा प्रवीण की हुई हत्या का मुंगेर एसपी ने खुलासा किया है
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि शुक्रवार को बेनीगीर नयाटोला में मो फखरुद्दीन के घर के सभी सदस्य नमाज अदा करने मस्जिद गए हुए थे. घर में केवल दो बच्चे थे. घर में मौजूद समीरा प्रवीण का उसकी 11 वर्षीय छोटी बहन के साथ कपड़ा पहनने को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान ही छोटी बहन ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी बड़ी बहन पर वार कर दिया. जिससे बड़ी बहन समीरा प्रवीण गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उचित इलाज के लिए जब जख्मी समीरा को सदर अस्पताल मुंगेर लाया गया .जहां उसकी मौत हो गई. एसपी ने कहा कि मृतका समीरा की छोटी बहन ने नासमझी में इस घटना को अंजाम दिया है . बीते कल पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति का इसमें कोई कसूर नहीं है .छोटी बहन ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.मृतका के पिता के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में भी इसी बात का जिक्र किया गया है.पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच की है. एसपी ने कहा कि एफ एस एल की टीम के द्वारा एकत्रित किए गए साक्ष्य व मेडिकल जांच रिपोर्ट भी यही दर्शाता है. एसपी ने कहा कि इस मामले में मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है . अब जे जे बी के समक्ष न्यायोचित कार्रवाई हेतु प्रस्तुत करेंगे.