
सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
लालमोहन महाराज, मुंगेर
दी मुंगेर जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की अध्यक्ष श्रीमती मिंटू देवी की अध्यक्षता में बैंक के सभागार में नवनिर्वाचित निदेशक मंडल व सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में निदेशक मंडल के सभी सदस्य एवं चार जिले शेखपुरा ,जमुई ,मुंगेर ,लखीसराय के सम्मानित पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे। पैक्स अध्यक्षों ने सम्मान समारोह के बाद चेयरमैन से अपनी अपनी समस्याओं से रूबरू कराया । समस्याओं से रूबरू होने के बाद चेयरमैन श्रीमती मिंटू देवी ने पैक्स अध्यक्षों को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी समस्याओं का निराकरण उनके सक्षम अधिकारियों के द्वारा शीघ्र कराया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव ,निदेशक आलोक कुमार, मुकेश कुमार ,शंकर यादव नरेश पासवान ,मिथिलेश कुमार ,काको विंद ,जमुई के पैक्स संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ,प्रबंध निदेशक धर्मनाथ प्रसाद जिला अंकेक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार सहित अन्य थे।