पहला पन्ना

अमनौर प्रखण्ड में सेना में बहाली हेतु नवगठित अग्निपथ बहाली प्रक्रिया के विरोध में छात्रों ने किया उग्र आंदोलन

छपरा। अमनौर प्रखण्ड मे सेना में बहाली हेतु नवगठित अग्निपथ बहाली प्रक्रिया के विरोध में छात्रों ने उग्र आंदोलन को अंजाम दिया।शुक्रवार को अमनौर मुख्यचौक पर सैकड़ो की संख्या में छात्र एकत्रित हुए तथा आगजनी कर सभी मुख्यमार्गों को घण्टों अवरुद्ध रखा भाजपा व मोदी सरकार के बिरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।भारत माता की जय नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद की नारा लगा रहे थे। सभी छात्र अपने अपने मुंह को ढक कर आंदोलन कर रहे थे। सरकार के नवगठित अग्निपथ बहाली के विरोध कर रहे थे, सभी बहाली प्रक्रिया को वापस लेने की मांग कर रहे थे। छात्रों के आंदोलन से भेल्दी अमनौर,अमनौर सोनहो, अमनौर मढौरा, अमनौर तरैया पथ पर गाड़ी का लम्बी लाइन लग गई थी, पूरा बाजार महाजाम में तब्दील हो गया था। छात्रों का कहना था कि सरकार एक तो बहाली नहीं ले रही है। हर सेक्टर को निजीकरण कर युवाओं के भविष्य चौपट करने में लगी हुई है। कई छात्रों का कहना था कि सेना की बहाली में दौड़ निकाल लिए है,मेडिकल भी हो चुका है। परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है, वर्षों से परीक्षा की आस में टकटकी लगाए हुए है कि सरकार का नया फरमान जारी हो गया। सरकार हमलोगों को ट्रेनिग में भेजे।अन्य छात्रों ने कहा कि सरकार जो भी नियम कानून बना रही है उसको एक्स्ट्रा में लेकर चलती है जो प्रक्रिया था ओ रहना चाहिए,इसको अलग से रखता,कई छात्रों का कहना था कि हमलोग दो साल से परीक्षा पास कर गए है पर योगदान नही कराया जा रहा है।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button