पहला पन्ना

4 साल पूर्व पुलवामा में हुए हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

किशोर किड्स केयर स्कूल धरहरा के द्वारा एक अच्छी पहल की शुरुआत।
लालमोहन महाराज मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा.में पुलवामा में 4 साल पहले आतंकियों के हमले में मारे गए शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया गया। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
14 फरबरी वेलेंटाइन डे को नजरंदाज करते हुए धरहरा में शहीद दिवस सह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया। शहीद दिवस मनाने को लेकर किशोर किड्स केयर स्कूल के प्रांगण से जगदीशपुर और जगदीशपुर से माँ काली के प्रांगण तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । धरहरा माँ काली के प्रांगण में अभिभावकगण और स्कूल के बच्चों ने कैंडल जला कर पुलवामा हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को याद किया। मौके पर मौजूद धरहरा प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ कालीचरण, स्कूल के प्रधानाचार्य मैथली शरण स्कूल के संचालक आरO केO सर, धरहरा ताई क्वॉन्डो क्लब के कोच विश्वजीत सिंह बिट्टू साथ ही स्कूल के सभी शिक्षकगण ने बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे मे बताया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button