4 साल पूर्व पुलवामा में हुए हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
किशोर किड्स केयर स्कूल धरहरा के द्वारा एक अच्छी पहल की शुरुआत।
लालमोहन महाराज मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा.में पुलवामा में 4 साल पहले आतंकियों के हमले में मारे गए शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया गया। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में CPRF के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.
14 फरबरी वेलेंटाइन डे को नजरंदाज करते हुए धरहरा में शहीद दिवस सह मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया। शहीद दिवस मनाने को लेकर किशोर किड्स केयर स्कूल के प्रांगण से जगदीशपुर और जगदीशपुर से माँ काली के प्रांगण तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । धरहरा माँ काली के प्रांगण में अभिभावकगण और स्कूल के बच्चों ने कैंडल जला कर पुलवामा हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को याद किया। मौके पर मौजूद धरहरा प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ कालीचरण, स्कूल के प्रधानाचार्य मैथली शरण स्कूल के संचालक आरO केO सर, धरहरा ताई क्वॉन्डो क्लब के कोच विश्वजीत सिंह बिट्टू साथ ही स्कूल के सभी शिक्षकगण ने बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे मे बताया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी