इन्फोटेन
अभिनेता,कवि एवं गीतकार रवि यादव द्वारा लिखे गीत “रँगरेज़ियाँ”को ज़ी म्यूज़िक ने लॉन्च किया
राजू बोहरा, नयी दिल्ली / तेवरऑनलाइन डॉटकॉम
हाल ही में मुम्बई में ज़ी म्यूज़िक द्वारा “रंगरेज़ियाँ” गीत लांच किया गया। “तुमको देखा तो ये ख़्याल आया” और “इतनी शक्ति हमें दे ना दाता” जैसे अनेक मशहूर गीतों का संगीत देने वाले वरिष्ठ संगीतकार श्री कुलदीप सिंह जी के हाथों लॉन्च इस गीत के गीतकार हैं रवि यादव, संगीतकार व गायक है वैभव वशिष्ठ, निर्देशक है सिद्धार्थ वशिष्ट और गीत में मुख्य भूमिका में वैभव वशिष्ठ और टीवी की मशहूर अभिनेत्री रश्मि गुप्ता हैं। कुलदीप सिंह जी ने कहा कि उन्हें गीत बहुत ही कर्णप्रिय लगा। सुरीली धुन है, शब्द अर्थपूर्ण हैं और निर्देशन बहुत ही सधा हुआ है। रवि यादव मूलतः गाज़ियाबाद से हैं और मुंबई में बतौर अभिनेता और फ़िल्म निर्माता काम कर रहे हैं उनके लिखे अनेक गीत पहले भी लोकप्रिय हो चुके हैं। गीतकार रवि यादव ने साक्षात्कार के दौरान बताया कि मैं कि वैभव एक बहुत ही प्रतिभावान संगीतकार और गायक हैं और इस गीत में उनकी अद्भुद प्रतिभा साफ नजर आती है। रश्मि गुप्ता की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि वो गीत के साथ पूरी तरह न्याय करती दिखती हैं। निर्देशक सिद्धार्थ वशिष्ठ के लिए रवि ने बताया कि मुझे डर था कि कहीं गीत नग्नता की तरफ़ ना चला जाय लेकिन युवा निर्देशक सिद्धार्थ ने बख़ूबी सम्भाला है और एक ऐसा गीत बनाया है जो परिवार के साथ बैठ कर देखा जा सकता है। रवि यादव ने गीत को लॉन्च करने के लिए ज़ी म्यूज़िक का भी आभार व्यक्त किया और सभी दर्शकों का भी जिन्होंने इसे बेहद प्यार दिया और लॉन्च होते ही एक लाख से भी ज़्यादा दर्शकों का प्यार मिला।