इन्फोटेन
कलर कैनवास लोकतंत्र के प्रहरी सम्मान से सम्मानित
राजू बोहरा @ वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजनीतिक हिंदी अखबार राजनीतिक तरकस द्वारा दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब डिप्टी स्पीकर सभागार में विजयसेठ संपादक, कलर कैनवiस आर्ट न्यूज़पेपर को लोकतंत्र के प्रहरी सम्मान – 2023 से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विजय सेठ ने कहा कि कलर कैनवiस आर्ट न्यूज पेपर के माध्यम से कला और कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पिछले 10 सालों से प्रमोट कर रहे हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में और सामाजिक और राजनीतिक जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।