कौन होगा छत्तीसगढ़ का नया डीजीपी? रेस में है इन तीन IPS अधिकारियों का नाम, अशोक जुनेजा को दो बार मिला था सेवा विस्तार
राजेंद्र तिवारी,रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल 3 फरवरी को समाप्त हो रहा है। उनके बाद प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि रेस में तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों रका नाम शामिल है। अशोक जुनेजा को पहले ही दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में अभी तक कोई आदेश भी जारी नहीं किया गया है।
कौन हो सकता है नया डीजीपी
छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी की रेस में अरुण देव गौतम का नाम सबसे आगे है। फिलहाल उन्हें कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार भी सौंपा जा सकता है। इसके अलावा पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम भी रेस में शामिल है।
तीन अधिकारियों के भेजे गए हैं नाम
राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल संघ लोक सेवा आयोग को भेजा है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि इनमें से अरुण देव गौतम सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।