ग्रेट इंडिया प्लैस में अरमान्स इवेंट द्वारा न्यू ईयर कार्निवल 2017 का शानदार आयोजन
राजू बोहरा
नोट बंदी के इस दौर में भी नववर्ष 2017 के आगमन के उपलक्ष्य दिल्ली और एन.सी.आर में अनेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया क्या जिसमे युवाओ और हर उम्र वर्ग के लोगो ने जमकर न्यू इयर का आनंद लिया, दिल्ली और एन.सी.आर के लोगो के लिए एक ऐसे ही रंगारंग कार्यक्रम ‘न्यू इयर कार्निवल 2017‘ का आयोजन ग्रेट इंडिया प्लैस नोएडा में ‘अरमान्स इवेंट‘ द्वारा किया गया जिसमे फैशन, लाइफ स्टाइल और फूड का अनौखा सगम देखने को मिला, तीस दिसंबर से एक जानवरी 2017 तक यानि तीन दिन तक आयोजित इस एग्जिविशन में जमकर लोगो ने हिस्सा लिया और करीब दिल्ली और एन.सी.आर के लगभग दो लाख लोगो ने इसमें शिरकत की। ‘अरमान्स इवेंट प्रावेट लिमिटेड‘ के डायरेक्टर अरमान खान ने बताया की हमारी कंपनी पिछले 16 वर्षो से नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इवेंट मैनेजमेंट का कार्य कर रही है और इस तरह के किसी न्यू ईयर एग्जिविशन का आयोजन पहली किया है जिसमे हमें अच्छी सफलता मिली। न्यू ईयर कार्निवल की तरह आगे भी अरमान्स इवेंट और युनिक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।