धरहरा में छत से गिरकर बोरवेल मिस्त्री की हुई मौत
आक्रोशित मृतक के परिजन ने बोरवेल प्लांट को अपने कब्जे में लिया
प्लांट संचालक पप्पू यादव के द्वारा आर्थिक सहायता नहीं दिए जाने पर मृतक के परिजन हुए आक्रोशित
लालमोहन महाराज,मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा गाँव में बुधवार की देर रात्रि छत से गिर जाने के कारण बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव निवासी बोरवेल मिस्त्री 30 वर्षीय लाल बहादुर पासवान की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल मुंगेर भेज कर पोस्टमार्टम कराया और मृतक की पत्नी खुशबू देवी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि बोरवेल प्लांट के मालिक शंकरपुर निवासी पप्पू यादव के यहां कार्यरत लाल बहादुर पासवान ,प्रभु पासवान ,राहुल पासवान व राम सिंह धरहरा के कई गांव में बोरवेल लगाने का कार्य करते थे। धरहरा निवासी रणबीर कुशवाहा के यहां रहकर धरहरा क्षेत्र के गांव में बोरवेल लगाते थे। बुधवार की देर रात में खाना पीना खाकर सभी बोरवेल मिस्त्री सो गए। 5:00 बजे सुबह बाथरूम जाने के लिए जब लाल बहादुर छत से नीचे उतरने के लिए जब सीढ़ी पर पैर रखना चाहा तो पैर छत की रेलिंग के बाहर चला गया और सड़क पर गिर पड़ा। कुछ मिनटों में ही लाल बहादुर काल के गाल में समा गए। लाल बहादुर के गिरने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। रणवीर कुशवाहा ने मृतक के मामा सुधीर पासवान को मोबाइल फोन पर इसकी सूचना दी। सुधीर पासवान ने बोरवेल प्लांट के मालिक पप्पू यादव को भी घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद धरहरा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा ।बोरवेल प्लांट के मालिक पप्पू यादव ने भी धरहरा पहुंचकर मृतक के परिजनों को हरसंभव आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया। लेकिन बोरवेल प्लांट के मालिक पप्पू यादव के द्वारा कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दिए जाने के कारण मृतक के परिजन काफी आक्रोशित थे। परिजन ने कहा कि जब तक मृतक के उत्तराधिकारी को बोरवेल प्लांट मालिक पप्पू यादव आर्थिक रूप से मदद नहीं करेंगे तब तक उनके प्लांट को धरहरा से जाने नहीं देंगे। पप्पू यादव के प्लांट से ही सभी मजदूर कमाएंगे और मृतक की पत्नी और उनके बच्चे का भरण पोषण करेंगे।