धरहरा में डीआईजी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
जसीडीह व गोविंदपुर गांव के थाना संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन धरहरा थाना से होगा-डी आई जी
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार ने धरहरा थाना का निरीक्षण किया। डीआईजी को धरहरा थाना में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद जिला परिषद सदस्य इंदुमती देवी,एसपी मो इमरान मसूद ,एसडीपीओ राजेश कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों ने डीआईजी का स्वागत किया ।गार्ड ऑफ ऑनर के बाद डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीआईजी के पहुंचने की सूचना पर धरहरा थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी विभिन्न चौक चौराहे पर अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक मुस्तैद दिखे । बता दें कि मुंगेर जिले के लड़ैया टांड़ थाना क्षेत्र के दो गांव जसीडीह व गोविंदपुर को धरहरा थाना में शामिल किए जाने के बाद मुंगेर के डीआईजी संजय कुमार, एसपी , इंस्पेक्टर और एस डी पी ओ के साथ धरहरा थाना पहुंचकर निरीक्षण किया। जहां उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। डी आई जी स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जसीडीह व गोविंदपुर के ग्रामीणों से मिले तथा उन्होंने बताया कि बहुत दिनों से यह मांग थी कि लड़ैया टांड़ थाना आने-जाने में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए धरहरा थाना में शामिल किया जाए। गोविंदपुर व जसीडीह गांव से मात्र 2 किलोमीटर पर अवस्थित धरहरा थाना उनके लिए उपयुक्त होगा। ग्रामीणों की मांग पर अब इस दोनों गांव को धरहरा थाना में शामिल किया गया है।अब थाना से संबंधित जसीडीह व गोविंदपुर गांव के सभी कार्यों का निष्पादन धरहरा थाना से किया जाएगा । ग्रामीणों ने डीआईजी सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।डी आई जी ने बताया कि पेसराहा हनुमान थान में भी जल्द ही थाना बनाया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है ।साथ ही लखीसराय अन्तर्गत आने वाले अभयपुर थाना क्षेत्र के कुछ गांव की सुविधा के लिए बसौनी में भी एक टी ओ पी जल्द ही दिया जाएगा। इस अवसर पर गोबिंदपुर निवासी बृजनंदन राम ने डीआईजी को पुष्प भेंट कर आभार प्रकट किया।