धरहरा से अवजीत, महगामा से संजय,माताडीह से किशोर ,अमारी से प्रभात रंजन बने पैक्स अध्यक्ष
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड अंतर्गत हुए पैक्स चुनाव के बाद धरहरा प्रखंड कार्यालय के मतगणना कक्ष में हुई मतगणना में धरहरा दक्षिण पंचायत के धरहरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए धरहरा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार की उपस्थिति में हुई मतगणना में धरहरा निवासी अवजीत कुमार ने 320 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 278 मत प्राप्त करने वाले निवर्तमान धरहरा के पैक्स अध्यक्ष रहे प्रदयुम्न कुमार सिंह को 42 मतों से हरा कर धरहरा पैक्स अध्यक्ष बने. वही महगामा से लगातार जीत हासिल करने वाले संजय कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मामा मृत्युंजय को दूसरी बार पटकनी दे कर महगामा पैक्स अध्यक्ष बने. ईटवा के विनोद कुमार मंडल ने भी निरंजन कुमार मिश्रा को हराते हुए ईटवा पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया.
माता डीह से किशोर यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पप्पू विंद को हरा कर पैक्स अध्यक्ष बने . वहीं अमारी पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाते हुए प्रभात रंजन विश्वास ने 339 मत प्राप्त कर व अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुकेश कुमार को हराया. सभी विजयी उम्मीदवार को ऑब्जर्वर रूपेश कुमार की उपस्थिति में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ने प्रमाण पत्र प्रदान किया. वहीं जीत के बाद धरहरा पैक्स अध्यक्ष बने विजयी प्रत्याशी अवजीत कुमार ने धरहरा गांव पहुंचने के बाद धरहरा दक्षिण पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह, पूर्व जिला पार्षद रहे वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद ग्रहण कर कहा कि पैक्स अंतर्गत सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं को क्रियान्वित करूंगा. किसानों का धान क्रय सहित सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधाओं का ख्याल रखूंगा.
उन्होंने जीत का श्रेय धरहरा के मतदाताओं को देते हुए आभार प्रकट किया . इस अवसर पर भाजपा नेता शंकर सिंह उर्फ कैलू जी,सुरेश सिंह,गोपाल तांती ,वार्ड सदस्य अमर सिंह सहित अन्य थे.