बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को मोबाइल से धमकी
सुगौली, वीरेन्द्र कुमार
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के सरकारी मोबाइल पर जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पल्लवी कुमारी ने थाने में एक मामला दर्ज कराया है। आवेदन मे सीडीपीओ ने बताया है कि 20 फरवरी को 4.55 संध्या मेरे सरकारी नंबंर 9431005348 पर 9471005155 से फोन आया कि मैं मुख्यमंत्री बिहार से चितरंजन सिंह बोल रहा हूं आपके खिलाफ शिकायत है। इस संबंध में कुछ कहना है अगर माइनेज करना चाहती हो तो कुछ लगेगा, सोच लीजिए आपके खिलाफ कार्रवाइ भी हो सकती हैं। जिससे फोन करने वाले के कारण मानसिक रूप से परेशान व भयादोहन की स्थिति में सीडीपीओ है। इसी बीच 23 फरवरी को दोबारा मो. न. 9708443606 से शाम 7 बजे फोन आया और अपने को अमित सिंह बताते हुए कहा कि आपने मेरे नाम पर थाना में सनहा दर्ज किया है, आपको छोडूंगा नही। आपके खिलाफ कार्रवाइ करवाउंगा, अकेली रहती हैं न सुगौली में आपको बरबाद कर दूंगा, मुझे पहचानती नहीं हो। मामले को लेकर कांड संख्या 52/53 दर्ज किया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष ललित विजय तिवारी ने बताया कि फोन करने वाला करमवा रघुनाथ पुर बजार के अमित सिंह हैं जिससे संपर्क कर पुछ ताछ किया जा रहा है। वहीं धमकी से डरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पल्लवी कुमारी ने डीएम एवं एसपी को आवेदन दी है।