बिहार के खजाने का पैसा जनता की भलाई में खर्च किया जा रहा है: ललन सिंह
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
जनता दल यूनाइटेड का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन मुंगेर के ऐतिहासिक नगर भवन के प्रांगण में जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुंगेर के सांसद सह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह थे। विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार श्रवण कुमार, श्रीमती शीला मंडल माननीय मंत्री परिवहन विभाग बिहार सरकार, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी पूर्व सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, श्याम रजक पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद कहकशा परवीन, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, श्री सुनील कुमार प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ, राजीव कुमार सिंह विधायक तारापुर मौजूद थे । माननीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने कार्यकर्ता सम्मेलन में आए सभी साथियों को अभिनंदन किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वह मुंगेर के सांसद हैं ,फिर भारत सरकार के मंत्री. आपने मुझे पुनः सदन में भेजा है, इस के लिए आप सबों का धन्यवाद । 2005 से पहले बिहार बदहाल था, एक बीमारू राज्य के रूप में पहचान थी, पहले खजाने का पैसा राजद के एक परिवार में जाता था लेकिन 2005 के बाद जब जनता ने नीतीश कुमार को मौका दिया तो आज बिहार की पहचान परिवर्तित हुई है. आज बिहार के खजाने का पैसा जनता की भलाई में खर्च किया जा रहा है. बिहार के विकास के लिए एक सोच के साथ नीतीश कुमार जी एक कर्मयोगी की तरह कार्य कर रहें है । बिहार के इतिहास में उनके कार्यों को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा । वही कार्यक्रम में मंच संचालन जिला प्रवक्ता मनोज कुमार रघु,
मंच की व्यवस्था जिला कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता विमलेंदु राय,
धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महासचिव सौरव निधि ने किया.
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार जी अपने संबोधन में कहा कि विगत 19 वर्षों से नीतीश कुमार जी महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया , जयप्रकाश नारायण के सिद्धांतों के साथ जनता की सेवा में लगे हुए हैं, बांकि दूसरे तथाकथित समाजवादी नेता आज परिवारवादी हो गए हैं। हम सब मंत्रीगण मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कार्य करते हैं एवं समाजवादी सिद्धांतों के अनुसार सभी वर्गों के लिए कार्य करते हैं. बिहार में कोई भेदभाव नहीं है । सरकार की योजनाएं सभी वर्गों के लिए हैं . 2005 से पहले का बिहार चुनौतियों से भरा हुआ था.आज 2024 का बिहार परिवर्तित हुआ है, आजीविका की चुनौतियां कम हो रही हैं, गांव शहर बन रहा है और यह सब नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है । इस अवसर पर जदयू युवा मोर्चा के जिला महासचिव कन्हैया चौधरी, धरहरा दक्षिण पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोहर सिंह, धरहरा महारना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छबीला यादव, जदयू नेता वाहा चौकी निवासी राजीव रंजन उर्फ ड ब्लू ,जमालपुर के जद नेता शैलेंद्र कुमार तांती , जदयू नेत्री सुमन शर्मा, गौरी कुमारी, धरहरा प्रखंड की पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य फूला देवी, धरहरा प्रखंड के अमारी पंचायत के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पांडव गुप्ता ,नंदलालपुर निवासी अमन कुमार प्रियांशु सहित अन्य थे.