नोटिस बोर्ड

महिला क्रिकेट चैलेंजर लीग का ट्रायल का आयोजन 28 मई को शाखा मैदान में

पटना। बिहार की राजधानी पटना में खेल एवं खिलाड़िओं को समर्पित संस्था UC स्पोर्ट्स जून में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता कराने जा रही है । प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इससे पहले 28 मई को पटना स्थित शाखा ग्राउंड पर एक ट्रायल भी आयोजित की जा रही है। बिहार के अन्य जिलों से युवतियों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए यह सुनहरा अवसर होगा। प्रतियोगिता में लॉजिग फुडिंग की व्यवस्था के साथ आवागमन के लिए वाहन की सुविधाएं भी आयोजन समिति की ओर से की जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए टूर्नामेंट कमिटी के वरीय अधिकारी और पूर्व क्रिकेटर अनिमेष नारायण ने आगामी प्रतियोगिता के बारे में बताया कि इस सीमित ओवर की प्रतियोगिता में प्रदेश की प्रतिभाशाली खिलाड़िओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा । सभी मैच सफ़ेद गेंदो से रंगीन वस्त्रों में खेले जाएंगे । बाहरी खिलाड़ियों को रहने खाने की उत्तम सुविधा भी दी जायेगी ।
उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीमती मधु शर्मा की अध्यक्षता में होगी। बताते चले की यह टूर्नामेंट पटना जिला क्रिकेट संघ से निबंधित है एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के निबंधन हेतु आवेदित भी है। टूर्नामेंट कमिटी के तकनिकी विभाग के अध्यक्ष श्री प्रकाश कुमार ने कहा कि ट्रायल में 60 खिलाड़िओं का चयन किया जायेगा और चार टीमें आपस में ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी । टूर्नामेंट लीग आधारित होगी और शीर्ष की दो टीमें फाइनल खेलेगी
बिहार की सभी युवा महिला खिलाड़ियों को आगामी 28 मई को पटना स्थित शाखा मैदान में सुबह 9 बजे अपने कागजात के साथ शामिल होने को कहा गया है । टूर्नामेंट से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए रणधीर कुमार से 7004097770 पर संपर्क किया जा सकता है। इस बात की जानकारी टूर्नामेंट के मीडिया coordinator रवि आनंद ।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button