मार्शल आर्ट प्रशिक्षण समर कैंप में विशेष प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए पांच खिलाड़ी
जितेन्द्र कुमार सिन्हा । पटना की गोल्डन मार्शल आर्ट अकादमी की ओर से निःशुल्क मार्शल आर्ट प्रशिक्षण समर कैंप का आयोजन, खगौल प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। इसमें से पांच खिलाड़ियों को 1 वर्ष तक निःशुल्क विशेष प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया। चयनित खिलाड़ियों में युसूफ इमाम, नंदिनी कुमारी, प्रीति कुमारी, इक्वल, मोहम्मद जावेद शामिल है।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरलिस्टस बिहार के सुधीर मधुकर ने लोगों को प्रशस्ति पत्र और मैडल दिया । उक्त जानकारी देते हुए गोल्डन मार्शल आर्ट अकादमी के फाउंडर विजय लाल यादव ने बताया है कि 21 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण में मार्शल आर्ट के विभिन्न कलाओं, जूडो कराटे, ताइक्वांडो वुशु के अलावा साइकिलिंग और स्विमिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया l इस में खगौल, फुलवारी शरीफ, दानापुर और पटना के आसपास से 100 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
कोच के रूप में ओमकार, नीतीश कुमार, शुभम, अमन, अविनाश, नेहा कुमारी, दीपा कुमारी, प्रीति कुमारी शामिल थी।
——–