
मुंगेर एसपी ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया सफल उद्भेदन
छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र व हथियार बनाने वाले उपकरण के साथ पांच अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का सफल उद्भेदन किया. मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने पत्रकारों को बताया कि 5 जून को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से आग्नेयास्त्र निर्माण करने वाले के विरुद्ध अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंगेर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ,कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप, पूरब सराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार,जिला आसूचना इकाई के प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार, एसटीएफ की टीम, जिला आसूचना इकाई एवं चार थाने के सशस्त्र बल को शामिल किया गया. छापेमारी दल द्वारा आसूचना के आधार पर जमालपुर थाना अंतर्गत रामपुर बस्ती में छापेमारी कर ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ कारो सिंह,मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी महादेव प्रसाद शर्मा के पुत्र रवि कुमार उर्फ रवि शर्मा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महबूबनगर के मो महफूज के पुत्र रेहान उर्फ बिट्टू को
दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन करते हुए19 अर्ध निर्मित देसी कट्टा , 9 अर्ध निर्मित बैरल,एक हैवी लेथ मशीन ,हैवी मिलिंग मशीन, 5 मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल तथा अन्य छोटे बड़े हथियार बनाने वाले औजार के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया. उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में जमालपुर थाना में न्याय संगत धाराओं के तहत प्राथमिकी की दर्ज की गई है. छापेमारी टीम द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चक हासिम से मो कमरुद्दीन के पुत्र मो शब्बीर हसन को उसके घर से तीन पीस देसी पिस्तौल, एक पीस रिवाल्वर, एक पीस देसी कट्टा, 5 पीस अर्ध निर्मित देसी पिस्टल, तीन पीस लोहे निर्मित एवं दो अर्ध निर्मित मैगजीन ,7 पीस अर्ध निर्मित लोहे का वैरल, 16 पीस जिंदा कारतूस ,तीन मोबाइल फोन एवं अन्य छोटे बड़े सामान के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मुफस्सिल थाना अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया. इसी क्रम में गठित टीम द्वारा कासिम बाजार थाना अंतर्गत ग्राम मंसरी तल्ले से गुप्त सूचना के आधार पर वासुदेव राम के पुत्र धर्म कुमार के घर से 6पीस लोहे का अर्ध निर्मित पिस्टल, एक पीस लोहे का बना पिस्टल खाली मैगजीन लगा हुआ, एक अतिरिक्त खाली मैगजीन एवं दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में कासिम बाजार थाना अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया.




