मुंगेर पुलिस ने चोरी की गई स्कूटी को किया बरामद
पुलिस ने दो अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने विगत 17 नवंबर को ईस्ट कॉलोनी थाना अंतर्गत चोरों द्वारा एक स्कूटी सहित अन्य सामान की की गई चोरी कांड का प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर खुलासा किया . एसपी ने कहा कि 17 नवंबर को मुंगरौरा निवासी अमन कुमार ने ईस्ट कॉलोनी थाने में आवेदन देकर सूचित किया था कि इनके घर से हिमांशु कुमार और रौनक सिंह के द्वारा एक स्कूटी ,दो सिम कार्ड, दो एटीएम, दो मोबाइल एवं एक मेमोरी कार्ड की चोरी कर ली की गई है. परिवादी के बयान पर ईस्ट कॉलोनी थाना कांड संख्या 83/ 24 कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना के उद्भेदन एवं कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चोरी किए गए सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर घटना में संलिप्त अपराध कर्मी टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के महिमा चक निवासी मनोज सिंह के पुत्र रौनक सिंह, लखीसराय जिले के सलोना चक निवासी सुनील सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार को विधिवत गिरफ्तार करते हुए घटना में चोरी की गई एक स्कूटी, दो मोबाइल, एक सेट मेमोरी कार्ड , एक एटीएम कार्ड व एक सिम कार्ड बरामद किया गया . छापेमारी दल में ईस्ट कॉलोनी थाना अध्यक्ष व थाना सशस्त्र बल इस अभियान में शामिल थे.