बिहार में ‘चकाचक नीतीशे कुमार बा’

0
33

बिहार में ‘चकाचक नीतीश कुमार बा’, कुछ इसी अंदाज में पटना की सड़कें सजी हुई हैं। लगभग जगह पर जय जय नीतीश हो रहा है। सड़के इस्तकबाल कर रही हैं, पोस्टरों से, होर्डिगों से और बैनरों से। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के साथ ही उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं की दीवाली में भी चार चांद लग गया है। पटना के सभी प्रमुख चौक चौराहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते होर्डिगों और पोस्टरों पर पट गये हैं। लोगों की नजरें बरबस इन बड़े-बड़े होर्डिगों पर ठहर जा रही है।

कोतवाली के सामने बड़ा सा होर्डिंग में जिसमें लिखा है ‘हो गइल जय जयकार, बिहार में नीतीश सरकार’ लोगों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बना हुई है। इस विशाल होर्डिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम बड़े नेताओं की तवस्वीरें लगी हुई हैं। इसी तरह डाकबंगला के पास भी बड़ी संख्या में एनडीए की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाइयां देते पोस्टर और बैनर लगे हुये हैं। पटना जक्शन और जेपी गोलबंर की स्थिति भी कमोबेश कुछ ऐसा ही है। गांधी मैदान के आसपास के इलाकों को भी बैनरों और पोस्टरों से पाट दिया गया है। एनडीए के समर्थक कह रहे हैं कि यह डबल  इंजन वाली सरकार के लिए शानदार दीवाली है। इन पोस्टरों पर होर्डिंगों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भाजपा के नेता दिनेश राय ने कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज में जाने से एक बार फिर इंकार कर दिया है। यह एनडीए के साथ-साथ भाजपा की बड़ी कामयाबी है। लोगों को एस बात का अहसास है कि वे अंधे कुयें में गिरने से बच गये हैं। ऐसे में पटना शहर का होर्डिंग और पोस्टरों से पट जाना स्वाभाविक है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here