नोटिस बोर्ड

मुंगेर भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन हुआ सम्पन्न

लालमोहन महाराज।भारतीय जनता पार्टी मुंगेर जिला कार्यालय में वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन का अनुष्ठान संपन्न हुआ । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार के 16 जिलों में कार्यालय का उद्घाटन एवम सात जिलों में कार्यालय का शिलान्यास पटना से वर्च्युअल माध्यम से किया। श्री नड्डा 30 -31 जुलाई से बिहार के दौरे पर हैं ।उन्होने भाजपा के संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन को भी संबोधित किया । राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा 12 बजे दिन में वर्चुअल माध्यम से मुंगेर कार्यालय का शिलान्यास किए जाने के क्रम  में  आयोजन स्थल में मौजूद सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी । शिलान्यास सभा की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि आगामी 31 मार्च 2023 के पूर्व कार्यालय भवन न केवल बनकर तैयार हो जाएगा बल्कि सभी सुविधाओं से लैस भी हो जाएगा । भवन का वास्तु शिल्प व डिज़ाइन भी बनकर तैयार है इसलिए समय पर निर्माण उनकी प्रतिबद्धता है। शिलान्यास के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के चर्चित कर्यक्रम”मन की बात” को पण्डाल में पहले से मौजूद लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने ध्यान से सुना । इस अवसर पर भा ज पा

किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सिंह, महिला मोर्चा की महामंत्री सारिका ठाकुर, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष धन्ना मल, जिला के वरीय उपाध्यक्ष प्रो रामा नंद प्रसाद,रविन्द्र सिंह कल्लू,प्रवीर सिंह,ओम प्रकाश सहनी,जिला परिषद अध्यक्ष साधना सिंह यादव,प्रदेश परिषद सदस्य अभिराम देवी,चन्द्रभानु प्रसाद,  कृष्ना मण्डल,अमित कुशवाहा,चंदन साह, आदि भी थे।भाजपा के मुंगेर नगर मण्डल के अध्यक्ष अजित कुमार छोटू, सदर प्रखंड अध्यक्ष त्रिविक्रम सिंह,बरियारपुर मण्डल अध्यक्ष राजेश सुबन्धु, खड़गपुर के मण्डल अध्यक्ष रजनीश झा, तारापुर के मण्डल अध्यक्ष विनीत सिंह,धरहरा के मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह राजू, जमालपुर के मण्डल अध्यक्ष किस्तु सिंह, टेटिया बम्बर के मण्डल अध्यक्ष डॉ राम मोहन केशरी, ने भी शिलान्यास समारोह मे शिरकत किया ।इसके पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने सपत्नीक हवन अनुष्ठान मे भाग लिया ।मुख्य अर्चक की भूमिका में प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मण्डल, सौरभ कुमार, प्रदेश मंत्री बेबी चंकी आदि थे । भाजपा के दो वरिष्ठ नेताओं क्रमशः सुधीर शर्मा एवम शालिग्राम केशरी को जिला महामंत्री निःशुतोष निशु,अंजू भारद्वाज द्वारा अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में गणेश वंदना की भाव भीनी प्रस्तुति देकर कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सत्यप्रिय गुरु ठाकुर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।इस अवसर पर आशुतोष पासवान,अभिषेक कुमार, कन्हैया, रोबिन केशरी,अमर रत्नम,सोमू सिन्हा, नीतू सिन्हा जिला मीडिया प्रभारी फणीभूषण सिंह और अभिषेक रंजन भी थे ।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button