
मुंगेर में गोलीबारी करने वाले और रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के सफिया सराय ओपी क्षेत्र स्थित भव्या सप्लायर्स के दुकान पर रंगदारी मांगने वाले दो अपराध कर्मियों को पुलिस ने दो पिस्टल ,दो जिंदा कारतूस व 3 खोखा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंगेर सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि भव्या सप्लायर्स की दुकान पर दो अपराध कर्मी बिंदवाड़ा निवासी सुमित सिंह उर्फ छोटू सिंह, किशन कुमार के द्वारा देर रात्रि रंगदारी की मांग करते हुए हवाई फायरिंग की गई है ।पूरा घटनाक्रम घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ। इस मामले को लेकर पीड़ित संजीत कुमार के द्वारा घटना के संदर्भ में फोन करने पर सफिया सराय ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर व पुलिस बलों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराध कर्मियों को पिस्टल, गोली,मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। सुजीत कुमार के लिखित आवेदन पर सुमित सिंह उर्फ छोटू सिंह, किशन कुमार के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि किशन कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है। 26 मार्च 22 को आर्म्स एक्ट में वह जेल गया था।