मुंगेर में मनीष हत्याकांड का पुलिस ने 72 घंटे में किया खुलासा
- हत्या को अंजाम देने वाले अपराधी कर्मी को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर में एसपी जे जे रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि 3 मई की रात्रि में संग्रामपुर थाना क्षेत्र (टेटियाबंबर) अंतर्गत कुशवाहा टोला बहियार में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।इस संबंध में संग्रामपुर (टेटिया बंबर) थाना कांड संख्या 167 /23 ,3 जून को दर्ज किया गया । इस कांड में त्वरित अनुसंधान, उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु खड़ग
पुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। टीम में खड़गपुर थाना में कार्यरत प्रशिक्षु पुलिस उपाध्यक्ष कृति कमल ,पुलिस निरीक्षक रामानुज सिंह, नीरज कुमार गंगटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी, पुलिस अवर निरीक्षक अभय कांत चंदा ,ओम प्रकाश दुबे पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार को शामिल किया गया। विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा तकनीकी एवं पारंपरिक पद्धति से इस कांड का 72 घंटे में सफल उद्भेदन कर लिया गया है । मनीष की हत्या की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराध कर्मी तारापुर थाना क्षेत्र के खैराडाह निवासी निर्मल कुमार के पुत्र 23 वर्षीय जुलूस कुमार उर्फ जुलेश, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के टेटिया निवासी कारू सिंह के पुत्र 31 वर्षीय जितेंद्र कुमार उर्फ पलटू को मृतक के मोबाइल के सिम ,दो देसी पिस्टल ,मैगजीन एवं पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।