
मुंगेर में सम्यक कंप्यूटर क्लासेस की नई शाखा का हुआ शुभारंभ
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगर के पीपल पाती रोड स्थित सम्यक कंप्यूटर क्लासेस की नई शाखा का शुभारंभ हुआ. जालान ट्रेडर्स के ऊपर प्रथम तल पर सम्यक कंप्यूटर क्लासेस की नई शाखा का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर शहर के गणमान्य सहित बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे । मौके पर उपस्थित सम्यक कंप्यूटर क्लासेस के निदेशक विदित जालान ने कहा कि सम्यक कम्प्यूटर क्लासेस का उद्देश्य छात्रों को अधुनिक तकनीक से जोड़ना और उन्हें डिजीटल युग के लिए तैयार करना है ।यह संस्थान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा और उन्हें भविष्य के लिए बेहतरीन अवसर दिलाने में सहायक होगा । इस संस्थान में स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर के विभिन्न आयामों की पढ़ाई होगी. जो कॉलेज के बच्चे हैं उनको हमारे संस्थान के माध्यम से कई तरह के कोर्सेस कराए जाएंगे .जिससे उनको रोज़गार मिलने में आसानी होगी ।इसके अलावा जो बुजुर्ग डिजिटल युग से जुड़ना चाहते हैं उनके लिए भी बहुत तरह के कोर्सेज हमारे पास है । इस संस्थान की पूरे देश एवं दुनिया में सौ से अधिक शाखाएं हैं. जिसके माध्यम से हमारे संस्थान के द्वारा शिक्षित बच्चों को भी बड़े शहर में रोज़गार दिलाने के अवसर प्रदान किया जाएगा एवं उनकी पूरी मदद की जाएगी । इस तरह की तकनीकी शिक्षा के बाद उनके प्लेसमेंट में बहुत आसानी होगी । इस संस्थान में , इंग्लिश स्पीकिंग , पर्सनालिटी डेवलपमेंट , टैली , एकाउंटिंग , डिजिटल मार्केटिंग इत्यादि ढाई सौ से ज़्यादा तरह के कोर्स हैं । ये मुंगेर में अपनी तरह का पहला कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर है ,जहाँ स्थानीय बच्चे उचित फ़ीस पर इसका लाभ ले सकते हैं।