मुंद्रिका सिंह यादव ने पीएमसीएच का दौरा किया
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव श्री मुन्द्रिका सिंह यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं ने पीएमसीएच का दौरा कर पटना के गाँधी मैदान के समीप रामगुलाम चैक पर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की तथा इनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में डाक्टर से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसो को रोका जा सकता था, यदि प्रशासन की ओर से कारगर तथा मुक्कमल व्यवस्था की गई होती। इन्होंने इसकी जांच निष्पक्षता के साथ कराकर दोषी पर कारगर कार्रवाई की मांग की है। इन्होंने घायलों को सरकारी खर्च पर बेहतर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था कराये जाने पर बल दिया। साथ ही इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की। इनके साथ राजद नेता लाल बहादूर शास्त्री, रामश्रेष्ठ दिवाना तथा उपेन्द्र ठाढ़ी भी उपस्थित थे। इस बीच प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने हादसे के बाद संवेदना और दुःख की घड़ी में भाजपा के द्वारा इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने पर गंभीर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा जिस समय बिहार में सरकार में थी, छठ पर्व के अवसर पर इसी तरह का हादसा हुआ था, तब भाजपा के किसी भी नेता ने उस समय इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया था और ना ही किसी भी भाजपा के नेता ने इस्तीफा दिया था। उन्होंने बिहार सरकार से अविलम्ब गाँधी मैदान के हादसे की जाँच करवाकर जाँच रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी हैं उन पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा कि ऐसे दुःख के समय में पीडि़त परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट करने की आवश्यकता है ऐसे दुखदायी एवं पीड़ा के समय में राजनीति करना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।