शिक्षा से ही समाज का समुचित विकास होगा : जय श्री कुमार
लालमोहन महाराज, मुंगेर. मुंगेर स्थित संदलपुर में पूर्व शिक्षा मंत्री की नवमी पुण्यतिथि मनाई गई । 1971 में प्रसिद्ध समाजवादी मधु लिये को हराकर मुंगेर सांसद बनने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत पी यादव के तैल चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इसके बाद श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों ने हाथों में तिरंगा लेते हुए देश को विकसित करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर कांग्रेस नेता तारकेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि मुंगेर क्षेत्र के विकास में पूर्व शिक्षा मंत्री का अहम योगदान रहा है । तीन बार लगातार मुंगेर के सांसद रहे दिवंगत डी पी यादव की कृति अमर है। इस अवसर पर डी पी यादव की सुपुत्री डी पी यादव फाउंडेशन की सचिव जय श्री कुमार उर्फ जोली ने कहा कि उनके दिवंगत पिता का शिक्षा ,स्वास्थ्य से गहरा लगाव था। इसलिए उनके बताए गए रास्ते पर चलते हुए जरूरतमंदों की सेवा में हाजिर हूं। उन्होंने कहा कि जब हमारे समाज के लोग शिक्षित होंगे तभी विकास होगा । जरूरतमंदों की शिक्षा के लिए विद्यालय को हर समय सहयोग देते रहती हूं । सदर अस्पताल मुंगेर में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर भी समय-समय पर उपलब्ध कराती रहती हूं। ठंड के मौसम में भी जरूरतमंदों को कई बार कंबल उपलब्ध करा चुकी हूं। आने वाले समय में भी स्वास्थ्य ,शिक्षा ,कृषि क्षेत्र में कार्य करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इस अवसर पर शुभेंदु कुमार ,बीरेन्द्र यादव, जमुई से पहुंचे भाजपा नेता भास्कर सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार ,डॉ रीता लाल वर्मा ,डॉ बीके केसरी ,अशोक कुमार सहित दर्जनों थे.