पहला पन्ना

सूबे के पूर्व मंत्री दिवंगत उपेंद्र प्रसाद वर्मा की पुण्य तिथि मनाई गई

लालमोहन महाराज,मुंगेर।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत उपेंद्र प्रसाद वर्मा की पुण्यतिथि मनाई गई। 9 अप्रैल 2020 में दिवंगत हुए बिहार के कद्दावर नेता माने जाने वाले बिहार सरकार के पूर्व काबीना मंत्री रह चुके धरहरा प्रखंड के हेमजापुर निवासी उपेंद्र प्रसाद वर्मा की पुत्री राजद नेत्री श्रीमती अंबिका वर्मा, पूर्व मंत्री के समर्थक मनोज कुमार चंडी, राजद नेता नवीन निराला, सीतामढ़ी से पहुंचे अब्दुल हकीम, राजीव कुमार, लखीसराय जिले के देवघरा निवासी पंकज कुमार ,बड़ी लगमा निवासी राजकुमार यादव ,हेमजापुर निवासी कारेलाल, व पंकज साव सहित अन्य नेताओं के द्वारा बुधवार को लक्ष्मणपुर के महादलित टोले, जसीडीह स्थित मुरकट्टा स्थान के महादलित टोलों एवं धरहरा दक्षिण पंचायत के महाराज टोला स्थित दलित टोले में गरीबों के बीच भोजन का पैकेट व बिस्कुट वितरित किया गया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती अंबिका वर्मा ने कहा कि उनके दिवंगत पिता बिहार सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री पद को सुशोभित करते हुए जनहित में उपयोगी योजनाओं को क्रियान्वित कराने में अहम भूमिका निभाई थी। जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य ,शिक्षा ,सड़क, शुद्ध पेयजल,बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए जनहित से संबंधित कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के अलावा उनके द्वारा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने कहा कि अपने पिता के अधूरे कार्यो को अवश्य पूरा करूंगी. इसके बाद राजद नेत्री श्रीमती अंबिका वर्मा व राजद नेताओं ने अमझर स्थित मां कोलकाली के दरबार में पहुंचे । पहुंचने के बाद सभी ने पूर्व मंत्री के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण रखा। इसके बाद पूरे सूबे में अमन चैन ,विकास व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सभी ने पूजा अर्चना की ।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button