हर तरह के भजन गाकर गायकी में अपनी सफल पहचान बनना चाहती हूँ : प्रियंका मिना
राजू बोहरा / वरिष्ठ फिल्म संवाददाता, नई दिल्ली
आज के कंपीटिशन के इस दौर में सफलता हर किसी को इतनी आसानी से नहीं मिलती बल्कि उसके लिए इन्सान को सच्ची लगन के साथ कड़ी मेहमत करनी भी जरुरी है। और साथ ही चाहिए कुछ कर दिखने की इच्छा शक्ति और जज्बा तभी हम लोग अपने अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है, अपनी मंजिल को पा सकते है। यह कहना है उभरती भजन गायका प्रियंका मिना का जो काफी समय से सिंगिंग के क्षेत्र में सक्रिय है और अब तक हर तरह के ना सिर्फ कई भजन गा चुकी है बल्कि उनके कई भजन अपनी अच्छी खासी पहचान भी बना चुके है। उनका ”मनीहारी श्याम” कृष्ण भजन एल्बम सोनोटेक जैसी बड़ी म्यूजिक कम्पनी से आ चुका है।
प्रियंका मिना का खाटू श्याम जी पर भी एक भजन आओ सुनाओ श्याम की एक कहानी भी भजन प्रेमियों काफी पसंद आया है। पिछले काफी सालो से से भजन गायकी में सक्रिय गायिका प्रियंका मिना मूलरूप से बिहार की रहने वाली है और वर्तमान समय में झारखंड रांची में रहती है। प्रियंका मीणा का भजन गायकी में अपनी सफल पहचान बनना ही मेरा एकमात्र लक्ष्य है।
हाल में एक खास बातचीत में इस उभरती गायिका ने बताया की वह काफी समय से गा रही है, अब तक कई एलबम्स सोनूटेक और अन्य म्यूजिक कम्पनी से भी आ चुके है और अब तक सभी तरह के भजन भी गा चुकी है, जिसमे माता के भजन, खाटू श्याम जी के भजन, बालाजी के भजन आदि शामिल है।
उनके जल्द ही कई नए भजन भी आने वाले है जो जल्द ही रिलीज होने। वह अपनी गायकी को निखारने के लिए नियमित रियाज भी करती है। अगर अवसर मिला तो वह वह आगेचलकर प्लेबैक सिंगिंग में भी अपना भाग्य अजमाना चाहती है।