हार्वड यूनिवर्सिटी में सर्वाघिक अरबपति छात्र
नई दिल्ली, तेवरआनलाइन । आधुनिक विश्व में केवल अरबपतियों की संख्या में ही बढ़ोतरी नहीं हो रही है बल्कि अरबपति छात्रों की संख्या में भी लगातार बढोतरी हो रही है । संयुक्त राज्य अमेरिका के हार्वड यूनिवर्सिटी में अरबपति छात्रों की संख्या सर्वाधिक है। विश्व की सर्वाधिक प्रतिष्ठित बिजनेस मैग्जिन फोर्ब्स के एक हलिया सर्वे के हवाले बताया गया है कि इस यूनिवर्सिटी में कुल 62 अरबपति छात्र हैं । इस सन्दर्भ में खास बात यह है कि यूनिवर्सिटी के छात्रों की लिस्ट में न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लुम्बर्ग का भी नाम शामिल है। सर्बाधिक अरबपति छात्र वाले संस्थानों में द्वितीय स्थान कैलीफोर्निया की स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी का है जहाँ कुल 28 अरबपति छात्र हैं । खास बात यह है कि इनमें से अधिकांश छात्र सफल व्यवसायी हैं । इस क्रम में तीसरे स्थान पर कोलम्बिया यूनिर्वसिटी है जहाँ कुल 20 अरबपति छात्र हैं । वहीं फोर्ब्स सूची में पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी 18 अरबपति छात्रों के साथ चौथे स्थान पर है ।