इन्फोटेन

हिंदी भवन दिल्ली में काव्य अक्षर’ भाग 2 साझा संग्रह का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह हुआ

राजू बोहरा @ विशेष संवाददाता 

 ट्रू मीडिया के तत्वावधान में आयोजित 10 अगस्त 2024 को दिल्ली के हिंदी भवन में काव्य अक्षर भाग- 2 साझा संग्रह का लोकार्पण संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट साहित्यकार डॉ. सविता चड्ढा ने की। मुख्य अतिथि उप सचिव हिंदी अकादमी दिल्ली श्री ऋषि कुमार शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि मुंबई से अभिनेता, निर्माता, लेखक, चिंतक श्री रवि यादव, स. केन्द्र निदेशक आकाशवाणी दिल्ली, श्री राम अवतार बैरवा, अद्विक पब्लिकेशन के संस्थापक श्री अशोक गुप्ता, हिंदी प्रेमी एवं उद्योगपति श्री आर.के. यादव रहे। कार्यक्रम के आयोजक ट्रू मीडिया पत्रिका के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन बड़े ही मनमोहक अंदाज में डॉ. इला जायसवाल ने किया। कार्यक्रम की विधिवद शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वल कर व शीश झुकाकर की। उसके बाद कवि नीरज नयन ने मुख से शंखनाद किया और कवयित्री नेहा शर्मा नमन ने मां सरस्वती वंदना बड़े ही सुरीली अंदाज में की। तत्पश्चात मंच के अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, तिरंगे की पगड़ी पहनाकर, डायरी और मग भेंट कर सम्मानित किया। उसके पश्चात 54 लेखकों की रचनओं का काव्य अक्षर भाग-2 साझा संग्रह का लोकार्पण मंचासीन अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर सभागार में बैठे लेखकों, हिंदी प्रेमियों, साहित्य प्रेमियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। इसके बाद ट्रू मीडिया परिवार की पत्रिका का लोकार्पण मंच के अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया।

काव्य अक्षर भाग- 2 साझा संग्रह के रचनाकारों सर्वश्री अजय गुप्ता, अजय किशोर, अजीत कुमार यादव ‘अजीत अनुराग’, अंकुर मिश्रा, अपर्णा थपलियाल “रानू”, श्रीमती अर्चना शर्मा, बबली सिन्हा ‘वान्या, भूपिंदर कौर सचदेवा, दीपिका वल्दिया, देवेंद्र प्रकाश शर्मा (देवेंद्र शर्मा ‘देव’), दिनेश आनंद, ईशा भारद्वाज, एलिज़ाबेथ जॉर्ज, गीता बतरा, गीतांजलि नीरज अरोड़ा ‘गीत’, गीतांजलि जादौन, ज्ञानेन्द्र शर्मा ‘प्रयागी’, हिमांशु शुक्ल, डॉ. इला जायसवाल, डॉ. कविता मल्होत्रा, कविता सक्सेना, ललित मोहन जोशी, लक्ष्मी अग्रवाल, महेश कुमार प्रजापति, मनीषा शर्मा, डॉ. मीनाक्षी सुकुमारन, मीता रानी बेहेरा, नीरज कुमार, नेहा शर्मा, निधि सिंह, पूजा श्रीवास्तव, प्रभा दीपक शर्मा, डॉ. राजेश श्रीवास्तव ‘राज’, रजिन्दर कुमार महाजन, ऋचा गौड़, ऋतु रस्तोगी “कहकशा”, रोमिल, रूबी शोम, सचिन परवाना, सागर शर्मा, श्रीमती संगीता वर्मा, डॉ. सविता भगत हिंदु, शशि किरन श्रीवास्तव, शिवशंकर लोध राजपूत, श्वेता श्रीवास्तव ‘गार्गी, स्मिता सिंह चौहान, सूक्ष्म लता महाजन,

प्रो. स्वाति पाल,सोनिया सरीन, विमल गुप्ता (विजी सरल),विनोद महाजन ‘सरल’, विरेन्द्र कुमार बेधड़क, डॉ. विवेक शर्मा और जारा खान (उजमा) को ट्रू मीडिया परिवार की और से स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, पुस्तकें, मग और तिरंगे की पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर विशेष रूप से सुश्री श्वेता सिंह ‘उमा’ (शायरा – मास्को रूस से ), डॉ. संजीव चौधरी (चिकित्सक, साहित्यकार- जयपुर से), मो. ईस्हाक खान (दूरदर्शन अधिकारी), श्री राजकुमार हिन्दुस्तानी (लेखक, पत्रकार ), श्री अवधेश माहोर (इंस्पेक्टर हापुड़ पुलिस), श्री अनिल शर्मा, श्री कुमार सुबोध उपस्थित रहे। चित्रकार शिवशंकर लोध राजपूत ने पैंसिल से उकेरे कवि एवं कवित्रियों के स्केच भेंट किये। पत्रकारों के सम्मान में सर्वश्री योगेश कौशिक (जोशीला टाइम्स, समाचार पत्र) , जे.के. मिश्रा (मेट्रो न्यूज़, समाचार पत्र), राजेश भास्कर- दैनिक ए टू जेड समाचार पत्र, राजू बोहरा (वरिष्ठ बॉलीवुड पत्रकार), अजित कुमार (रेड हैंडेड, समाचार पत्र) को स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र और तिरंगे की पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

सभी अतिथियों ने ‘काव्य अक्षर भाग-2’ साझा संग्रह और साझा संग्रह में 54 प्रतिभाशाली लेखकों की कविताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। ट्रू मीडिया व साझा संग्रह के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति ने कहा कि ‘काव्य अक्षर भाग-2’ साझा संग्रह में 54 प्रतिभाशाली लेखकों की कविताओं का अद्भुत संग्रह शामिल है। यह संग्रह न केवल लेखकों की प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि हिंदी साहित्य के समृद्ध इतिहास को भी आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। कविता सिर्फ शब्दों का खेल नहीं है, बल्कि यह हमारे मन की गहराईयों को छूने वाला एक माध्यम है। कविता हमें हंसाती है, रुलाती है, सोचने पर मजबूर करती है और जीवन के विभिन्न पहलुओं को एक नए नजरिए से देखने को प्रेरित करती है। साथ ही अद्विक पब्लिकेशन का भी साधुवाद व्यक्त किया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक, ट्रू मीडिया पत्रिका व साझा संग्रह के संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी का आभार किया।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button