हो चुकी तेजस्वी की सगाई, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं बाउंसर्स
नई दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूल्हा बनने जा रहे हैं। दिल्ली में बड़ी बहन मीसा भारती के फार्म हाउस में सगाई हो चुकी है। इसके साथ ही दुल्हन की तस्वीर पहली बार समाने आई है।
जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी की शादी दिल्ली के फ्रेंड्स कालोनी की रहने वाली राजश्री से हो रही है। दोनों आरकेपुरम स्थित डीपीएस में साथ पढ़ते थे। वहीं प्यार हुआ और अब प्यार को मंजिल मिलने जा रही है। तेजस्वी अपनी दुल्हन के साथ शनिवार 11 दिसंबर को बिहार पहुंचेंगे।
तेजस्वी यादव और उनकी होने वाली दुल्हन की दोस्ती 7 साल पुरानी है। वह चंडीगढ़ के व्यवसायी की बेटी हैं और हरियाणा की रहने वाली हैं। सज गया तेजस्वी का मंडप, पहुंच गये
बाराती-सराती, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं बाउंसर्स।
लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती सैनिक फार्म के अंदर मौजूद हैं। परिवार के करीबी रिश्तेदारों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। विवाह कार्यक्रम से मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा गया है। परिवार और कुछ खास आमंत्रित लोगों को छोड़ किसी की एंट्री नहीं है। प्रवेश द्वार से लेकर चप्पे-चप्पे पर बाउंसरों की तैनाती की गयी है।