अग्रहण में जागरण कार्यक्रम मेें तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये पर झूम उठे श्रोता
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर के सहायक थाना शामपुर ओपी क्षेत्र के अग्रहण गांंव में विजयादशमी के दिन देवी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दुर्गा स्थान अग्रहण के प्रांगण में आयोजित देवी कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देवी माता के गीत तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये .
मैं आया मैं आया शेरा वालिये, महान पार्श्वगायक दिवंगत मो रफी के गीत ये दुनिया यह महफिल मेरे काम की नहीं सहित कई अन्य गीत व नृत्य पर श्रोता झूम उठे। कार्यक्रम के आयोजक दुर्गा पूजा समिति अग्रहण के अध्यक्ष नवीन चंद्र सिंह, सचिव विश्वजीत सिंह, लालो रजक ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव यादव, सुनील सिंह ने बताया कि देवी जागरण कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों के द्वारा देवी मां के गीत व पूजा अर्चना के साथ की गई। कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोता रात भर झूमते रहे । कार्यक्रम में गोपी राज म्यूजिकल ग्रुप आसनसोल से आए कलाकार गायिका मिस पिंकी, संगीता ,काजल ,मिस्टी,मुस्कान ,रिया, रंजीत भट्टाचार्य सहित अन्य कलाकारों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन सुबह 4:00 बजे किया गया। देवी जागरण कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।