अपनी डेब्यू फिल्म ‘’3 शयाने’’ को लेकर में बेहद उत्साहित हूँ : अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच
राजू बोहरा / तेवर ऑनलाइन ब्यूरो, नयी दिल्ली
फिल्म ‘’3 शयाने’’ से बॉलीवुड में एक और मॉडल सुंदरी बतौर हीरोइन अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रही है जिसका नाम है अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच। यह उसकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म के लीड हीरो देव शर्मा के अपोजिट लीड हीरोइन के रूप में में वह पर्दे पर नजर आयेगी। मूलरूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच अब तक तमाम प्रोडक्टो के लिए मॉडलिंग करने के साथ-साथ मिस हिमाचल, मिस ग्लोरी ऑफ वर्ल्ड, मिस हिमाचल इंटरनेशनल जैसे कई प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत चुकी है और साथ ही कई चर्चित म्यूजिक विडियो-एलबम भी कर चुकी है।
एक ताज़ा इंटरव्यू में मॉडल से एक्ट्रेस बनी अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच ने बताया की मैं अपनी डेब्यू फिल्म ‘’3 शयाने’’ को लेकर में बेहद उत्साहित हूँ। इसमें मुझे बहुत अच्छा ब्रेक मिला है इसके लिए में अपने प्रोडूसर संजय वाई सुंटकर, डायरेक्टर अनीस बारूदवाले सर का विशेष आभार व्यक्त करती हूँ। साथ ही फिल्म की पूरी टीम को भी थैंक्यू बोलना चाहती हूँ। नई होने के बावजूद भी सभी सीनियर कलाकारों और टेक्निशियन में मुझे भरपूर सपोट किया। मेरे हीरो देव शर्मा ने भी मुझे भरपूर सहयोग किया जबकि वो ‘यारियां‘ और हीरोपंती कई बड़ी हिट फिल्मो में काम कर चुके है। में लोगो से अपील करना चाहूगी की हमारी फिल्म ‘’3 शयाने’’ इसी महीने 27 मई 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होने जा रही है आप लोग इसे जरुर देखे। एक बात और बताना चाहूंगी की हमारी फिल्म ‘’3 शयाने’’ एक साफ-सुथरी पारिवारिक फिल्म है जिसे आप एक साथ अपनी पूरे परिवार के साथ देख सकते है।