मुंगेर विश्वविद्यालय में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एबी भी पी ने आक्रोश पूर्ण विरोध प्रदर्शन किया

0
72

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर विश्वविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले कोशी कॉलेज खगड़िया, डीजे कॉलेज मुंगेर के छात्र-छात्राओं ने अपने अंधकारमय भविष्य को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वही धरना प्रदर्शन के दौरान कुलसचिव के धरना प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंचने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कुलसचिव के वाहन के पहिए को पंचर कर दिया ।इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विक्की आनंद ने कहा कि पीजी सेमेस्टर थ्री के रिजल्ट में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। 60% छात्र छात्राओं का रिजल्ट खराब कर दिया गया है। वही विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक प्रतिष्ठा एवं पास कोर्स का सेशन विलंब से संचालित किया जाना चिंता का विषय है । स्नातक पास कराने के नाम पर छात्र-छात्राओं से आर्थिक दोहन किया जाता है। मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों छात्र-छात्राएं जब भी अपने को महत्वपूर्ण कार्य से पहुंचते हैं तो उनका आर्थिक दोहन किया जाता है। वही इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति ,कुलसचिव को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय नहीं चलता है तो इस्तीफा दो, विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद, छात्र एकता जिंदाबाद 72 घंटे के लिए विश्वविद्यालय बंद करो बंद करो भ्रष्ट कुलपति मुर्दाबाद जैैसे नारे लगाए ।
इस अवसर पर छात्र नेता सनी ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। यहां पर पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण कार्य बिना पैसे के नहीं किया जाता है। डेढ़ लाख से भी अधिक विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। इस विश्वविद्यालय के अंदर पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है। जब तक यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाएगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here