आनंद विहार टर्मिनल जायेगी सप्तक्रांति और विक्रमशिला एक्सप्रेस

0
19

रेलवे ने 2367/2368 भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस तथा 2557/2558 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को नई दिल्ली टर्मिनल की जगह आनंद विहार टर्मिनल से चलाने का फैसला किया है । 01.12.2010 और उसके बाद  भागलपुर से खुलने वाली 2367 विक्रमशिला एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह          आनंद विहार टर्मिनल जायेगी । आनंद विहार टर्मिनल में इस गाड़ी के पहंुचने का समय           सुबह 07.40 बजे होगा । वापसी में 2368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 02 दिसंबर से            दिन में 14.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल से खुलकर पुरानी समय सारणी के अनुसार पटना और भागलपुर पहंुचेगी । इसी तरह 01 दिसंबर से 2557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस पुराने समयानुसार मुजफ्फरपुर से खुलकर सुबह 04.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहंुचेगी । वापसी में 2558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 02 दिसंबर से दिन में 14.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी । बाकी सभी स्टेशनों पर इन दोनों गाड़ियों के समय में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है ।

गाड़ी सं. 2505/2506 गुवाहाटी नई दिल्ली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के टर्मिनल को बदलने की योजना भी रेलवे द्वारा बनाई गयी है । 07 फरवरी, 2011 और उसके        बाद  2505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली के बजाय आनंद विहार टर्मिनल जायेगी ।           आनंद विहार टर्मिनल में इस गाड़ी के पहंुचने का समय शाम को 19.15 बजे होगा ।  वापसी में 09 फरवरी, 2011 और उसके बाद 2506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 06.50 बजे खुलेगी । रास्ते के बाकी स्टेशनों पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के समय में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here