काला धन पर देश को गुमराह कर रहे हैं नरेंद्र मोदी : मनीष यादव

0
30

तेवरऑनलाईन, पटना

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कालेधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ स्विस बैंक 31 दिसम्बर 2014 तक सभी भारतीयों को काला धन निकालने का फरमान जारी कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ केन्द्र सरकार द्वारा मात्र 139 नामों की घोषणा छद्म और देश के साथ धोखा है। मनीष यादव ने कहा कि भाजपा गुजरात के डायमंड कारोबारियों एवं भाजपा को चंदा देने वालों की ढाल बनकर देश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि रामदेव बाबा और अन्ना हजारे की बंद जुबान देश के दगाबाजों से मिलिभगत की पोल खोलने के लिए काफी है। मनीष यादव ने कहा कि देश जानना चाहता है कि कालाधन पर सभी के नाम घोषित करने पर कौन रोक रहा है और रोकने के पीछे उनकी क्या मंशा है। इसी तरह जम्मू कश्मीर के लोगों को चुनाव के मद्देनजर धोखा अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री ने शुरू कर दिया है। बाढ़ पीडि़तों को बंटनेवाली राहत सामग्री दिल्ली, जम्मू और कश्मीर एयरपोर्ट पर सड़ रही है और प्रधानमंत्री राहत घोषणा का ढोंग कर रहे हैं। ईद के मौके पर दुख बांटने के बजाय दिवाली पर जाकर हिन्दू भावानाओं को भड़काने का प्रयास करना केवल चुनावी प्रयास है जो देशहित में कहां तक सही है। धोखा और पाखंड के बल पर देश को गुमराह करने की चाल को 2015 के चुनाव में बिहार की जनता करारा जबाव देगी और सांप्रदायिकता के खिलाफ शंखनाद में क्रांति भूमि बिहार की भूमिका अहम होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here