एंबियंस मॉल में इंटरनेशनेल आर्ट फेयर गुड़गांव का आयोजन
राजू बोहरा / नई दिल्ली
आर्ट्स अनलिमिटेड” गैलरी, नई दिल्ली की ओर से इंटरनेशनेल, आर्ट फेयर गुड़गांव, का आयोजन एंबियंस मॉल, गुड़गांव हरियाणा में किया गया. जिसका उद्घाटन गुरुग्राम केडिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने किया. इस आर्ट फेयर के आयोजक इकबाल कृष्णा, निदेशक ने बताया कि आर्ट फेयर में भारतीय कला और संस्कृति की विविधता पर आधारित कलाकृतियां देखने को मिलेगी इस 6 दिवसीय कला मेले में प्रतिष्ठित और होनहार कलाकार अपने कलात्मक विचारों और कृतियों को प्रदर्शित किया गया. आर्ट्स अनलिमिटेड” गैलरी, पूरे भारत में कलाकारों को मंच मंच और प्रोत्साहन प्रदान करती है। इकबाल कृष्णा, ने बताया कि हमें विश्वास है कि इस अवसर पर कला प्रेमी, कला डीलर, कला संग्रहकर्ता और प्रायोजक आगे आएंगे और कलाकारों के मूक प्रयासों एवं भारतीय संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देंगे, भाग लेने वाले कलाकार: अंजलि, आराधना चौधरी, भावना खन्ना, क्रिस्टीना (दीपा पटोवरी), दयाचंद तंवर, मंजू भाटिया, नेहा बिष्ट, सुखमनी कौर, स्वाति गोयल, तान्या खुराना। भाग लेने वाली गैलरी: एग्जॉटिक आर्ट गैलरी, नोरा, ओपीएस आर्ट गैलरी, आर्ट्स अनलिमिटेड द गैलरी” क्रांत्ज़ आर्ट गैलरी, रूपचद आर्ट गैलरी