नोटिस बोर्ड
एक साथ चार पुस्तकों का विमोचन
पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों एक साथ चार पुस्तकों का विमोचन किया गया। इस मौके पर सांसद शिवानंद तिवारी, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, संसदीय कार्यमंत्री बिजेंद्र यादव, मानव संसाधन विकास मंत्री पीके शाही और हिन्दुस्तान के कार्यकारी संपादक अकु श्रीवास्तव भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे।वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत की पुस्तक “बिहार, राज्य और समाज” और अजय कुमार की पुस्तक “चुनाव : अथ वेताल कथा” को वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया जबकि प्रभात प्रकाशन ने हेमंत की पुस्तक “इस देश में जो गंगा बहती है” और पवन की पुस्तक “कार्टूनों की दुनिया” को प्रकाशित किया है।