औचक निरीक्षण में अनुपस्थित धरहरा बीपीआरओ अर्चना दास पर हुई कार्रवाई
लिपिक व पूर्व बी डी ओ मृत्युंजय कुमार पर भी डी एम ने की कार्रवाई
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर डी एम अवनीश कुमार सिंह द्वारा शनिवार को प्रखंड कार्यालय धरहरा का औचक निरीक्षण किया गया, जहां कई तरह की अनियमितता पाए जाने पर दो अधिकारियों सहित एक लिपिक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
डी एम ने बताया कि धरहरा प्रखंड कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली, जिसके फलस्वरूप धरहरा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जहां प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) अर्चना दास के नियमित रूप से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पदभार से मुक्त कर तत्काल अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगाने एवं विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं वहां कार्यरत लिपिक किशोर कुमार ठाकुर द्वारा सरकारी राशि के दुरुपयोग, अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया है। साथ ही पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की भी इस मामले में संलिप्तता उजागर होने के आरोप में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।