धरहरा के लालगढ़ में सड़क निर्माण कार्य को रोकने के बाद ग्रामीण हुए आग बबूला
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
लालगढ़ के नाम से चर्चित मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के महागामा पंचायत के मनको ठिया में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब स्थानीय एक सफेदपोश के द्वारा सड़क निर्माण में लगे जेसीबी चालक से मारपीट कर दिए जाने के बाद सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया गया.
वहीं सड़क निर्माण कार्य को रोके जाने पर कई वर्षों से सड़क सुविधा से वंचित गुस्से से आग बबूला हुए मनको ठिया के आदिवासियों ने निर्माण कार्य रोकने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए अविलंब सड़क निर्माण कराया जाए. ग्रामीण विनोद कोडा, शंभू कोडा,मुनिया देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि हथियारों से लैस एक सफेदपोश अपने सहयोगियों के साथ सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की और रंगदारी मांग कर सड़क निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया है. वहीं सड़क निर्माण कार्य करा रहे सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से सड़क सुविधा से वंचित यहां के लोगों का मुख्यालय जाने का सपना साकार हो जाएगा. सड़क नियमानुसार बनाया जा रहा है. इसमें अच्छी क्वालिटी के सभी सामानों का उपयोग किया जा रहा है.