धरहरा में धड़ल्ले से चल रहा है,अवैध गिट्टी बालू का डिपो
खनन विभाग को लाखों रुपए से अधिक की हो रही है राजस्व की क्षति
लालमोहन महाराज, मुंगेर
एक ओर सरकार जहां अवैध पत्थर उत्खनन व अवैध रूप से विभिन्न जगहों पर चल रहे बालू के डिपो पर कार्रवाई को लेकर लगातार कार्रवाई करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। वहीं दूसरी ओर अवैध कारोबारियों के द्वारा धरहरा थाना क्षेत्र के कई जगहों पर धड़ल्ले से अवैध गिट्टी व बालू का कारोबार डिपो के माध्यम से चलाया जा रहा है। जिससे खनन विभाग को लाखों रुपए से अधिक के राजस्व की क्षति हो रही है। अवैध कारोबारी बालू को 5000 से ₹6000 प्रति ट्रैक्टर व अवैध गिट्टी 7000 से ₹9000 प्रति ट्रैक्टर की दर से धड़ल्ले से भोले भाले आम ग्राहकों को बेच रहे हैं ।इसके अलावा सड़कों पर इस भीषण गर्मी में तेज लू के थपेड़ों व तेज पछिया व पुरवा हवा के झोंकें में उड़ने वाले बालू आम राहगीरों के आंखों में चले जाने से आंखों में खतरनाक बीमारियां हो रही है । इसकी चपेट में आए कई राहगीर नेत्र रोग विशेषज्ञ के यहां पहुंचकर आंख पर इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं । पीड़ित स्थानीय ग्रामीण मुन्ना कुमार ,अजय कुमार , शिबू कुमार सहित दर्जनों लोगों ने सारोबाग , अदलपुर ,औड़ा बगीचा, धरहरा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर अवस्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास सहित कई अन्य जगहों पर चल रहे अवैध गिट्टी बालू के डिपो को जप्त कर कार्रवाई की मांग स्थानीय थानाध्यक्ष से की है। वही इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि शीघ्र अवैध डिपो की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।