धरहरा में न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सरपंच
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के धरहरा दक्षिण पंचायत में 23 जुलाई को सरपंच राकेश रंजन उर्फ कालीचरण के पुत्र इंद्रजीत बर्मन उर्फ बुद्धि की लाश मिली थी. सरपंच के घर के पीछे कुछ दूरी पर स्थित एक पेड़ में एक गमछे में लटके हुए इंद्रजीत बर्मन की लाश मिलने के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों की टीम व एस आई टी टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इसके बावजूद अभी तक कांड का उद्भेदन नहीं होने से सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि काफी चिंतित है. मंगलवार को धरहरा थाना के गेट पर न्याय की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे सरपंच सह धरहरा प्रखंड सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन सिंह ने कहा कि विगत 12 नवंबर को भूख हड़ताल तुड़वाने के दौरान पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस कांड का उद्भेदन किया जाएगा.
लेकिन 21 दिन से ज्यादा हो गए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होना चिंता की बात है . पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में कांड का उद्भेदन नहीं कर रही है . अब न्याय नहीं मिलने तक आमरण अनशन जारी रहेगा . अगर मेरी तबीयत बिगड़ जाएगी तो मेरी पत्नी, उसके बाद पिता सहित अन्य स्वजन आमरण अनशन जारी रखेंगे . इस अवसर पर दीनानाथ सिंह ,अशोक मालाकार, अशोक मंडल सहित अन्य थे।