सहरसा में मेला, खादी के कपड़ों की धूम, 1 करोड़ की हुई बिक्री

0
17
khadi mela

तेवर ऑनलाइन संवाददाता, सहरसा। khadi mela :


पटेल मैदान में 4 जनवरी 2024 से चल रहे 10 दिवसीय खादी मेला-सह उद्यमी बाज़ार का समापन शनिवार को हो गया। समापन समारोह में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला उद्योग केंद्र, सहरसा के संयुक्त प्रयास से आयोजित खादी मेला का समापन सफलतापूर्वक से हुआ।

khadi mela

खादी के प्रति जबरदस्त उत्साह

khadi mela : 10 दिनों तक लगातार लोगों में खादी एवं ग्रामोद्योग के उत्पादों को खरीदने का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सहरसा के पटेल मैदान में आयोजित इस मेले में 10 दिनों की कुल बिक्री क़रीब 1 करोड़ 10 लाख की हुई। मेले के दो अंतिम दिन शुक्रवार और शनिवार को खूब भीड़ देखने को मिली। यह मेला बिहार के बुनकरों, कारीगरों व हस्तशिल्पियों के उत्पाद को मंच देता है। इस मेले से कारीगरों व बुनकरों की एक विशिष्ट पहचान बनी है।

सर्वाधिक बिक्री वूलेन कपड़ों की

khadi mela : खादी मेला प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मेले का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी संस्थाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। खादी मेला में विभिन्न जिलों के खादी व ग्राम उद्योग के उत्पाद की प्रदर्शनी लगी थी पर इस बार मेला में सबसे सर्वाधिक बिक्री खादी और खादी वूलेन कपड़ों की हुई है।

स्किन-फ्रेंडली होता है खादी

khadi mela : खादी की खासियत यह है कि यह ठंड में शरीर को गर्मी और गर्मियों में शरीर को ठंड प्रदान करती है। साथ ही खादी कपड़ा स्किन-फ्रेंडली होता है जिससे लोग खादी के कपड़ों को ज़्यादा पसंद करते है।विभिन्न जिलों में आयोजित खादी ग्राम उद्योग मेला को पूरे प्रदेश वासियों का प्यार और स्नेह मिलता आया है।उत्पादों में विविधता और स्वदेशी विचार होने के कारण यह मेला बिहार और राज्य के बाहर भी बहुत लोकप्रिय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here