पटना में चाणक्य नीति राष्ट्रीय युवा संसद का सफल आयोजन
डॉन बॉस्को एकेडमी , पटना में दो दिवसीय ( 22-23 अक्टूबर 2016) बाल संसद का आयोजन किया गया। पूरे बिहार से तकरीबन 550 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बिहार बिधान सभा, राज्य सभा और लोकसभा की कार्यवाही को बच्चों को समझाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को उनके पोर्ट फोलियो आवंटित किये गये । माउंट कार्मेल हाई स्कूल, पटना की नवीं की छात्रा आकांक्षा गौतम अपने विद्यालय के तकरीबन 70 विद्यार्थियों को टक्कर देते हुए अवार्ड जीतने वाली अकेली प्रतिभागी बनी। उसे भाजपा सांसद महेश शर्मा का पोर्टफोलियो आवंटित क्या गया था। साफ सुथरी राजनीति को समझने और समझाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की उपस्थित सभी लोगों ने एक सुर से सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन चाणक्य नीति राष्ट्रीय युवा मंच के द्वारा किया गया था। इस सफल कार्यक्रम के लिए इसके संस्थापक मणिभूषण झा वाकई बधाई के पात्र हैं साथ ही पूरी टीम का सहयोग सराहनीय रहा।