मुंंगेेर में हाड़ कपा देने वाली ठंड में बांक पहुंच कर डीएम ने बांटा कंबल
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर में हाड़ कपा देने वाली ठंड को देखते हुए बांक के निवासियों को हो रही परेशानियों को कम करने के लिए बांंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जय राज गौतम , ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक व पहचान लाइव फाउंडेशन की संस्थापिका अफसाना परवीन के सहयोग से एक हजार 500 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
मौके पर मुंगेर के जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने अपने हाथों से वृद्ध, विकलांग तथा सभी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया। जिला पदाधिकारी की उपस्थिति से स्थानीय ग्रामीण काफी खुश हुए।
बता दें कि गरीब तबके के लोग इस कड़ाके की ठंड में काफी परेशान थे। हाडःकपा देने वाली ठंड में परेशान लोगों की जरूरतों को समझते हुए समाज सेवी जयराज गौतम ने अपने सहयोगी पहचान एनजीओ के बिहार प्रभारी नकी इमाम, पी एन बी बैंक, ग्रामीण बैंक तथा अपने नजदीकी साथियों से विचार विमर्श कर यह सुनिश्चित किया कि समाज में कोई भी व्यक्ति ठंड में ठिठुरता हुआ नजर नहीं आना चाहिए । विचार विमर्श के बाद एक सुनियोजित योजना के तहत
कम्बल वितरण के साथ- साथ मिथला आंख हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त नेत्र जांच कर चश्मा वितरण किया गया और साथ ही स्वास्थ जांच कर दवाइयों का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में विभांशु निराला , ध्रुव यादव, पंकज यादव, विंदेक्षी प्रसाद यादव, विभाकर कुमार, पहचान एनजीओ की कार्यकर्ता व समर्पित स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिन्होंने गांव के हर कोने में कंबल के सुचारू वितरण को सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया।