
मुंगेर एसपी ने हरपुर थाना का किया निरीक्षण
थाने में ठीक तरीके से रखे गए अभिलेखों को देख संतुष्ट हुए एसपी
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने गुरुवार को हरपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया .निरीक्षण के क्रम में एसपी ने अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश थानाध्यक्ष सोनू कुमार सहित थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को दिया. निरीक्षण के दौरान एस पी के द्वारा अभिलेखों के रखरखाव का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया. वहीं थाने में ठीक तरीके से रखे गए अभिलेखों को देख एसपी संतुष्ट हुए. निरीक्षण के क्रम में जमानती/ अजमानतीय वारंट ,सम्मन/इश्तहार/कुर्की पंजी ,स्पष्टीकरण पंजी ,लोक शिकायत पंजी एवं ग्राम अपराध पंजी का भी अवलोकन किया गया तथा लंबित वारंट /इश्तिहार/ कुर्की एवं लोक शिकायत आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता से करने हेतु थानाध्यक्ष सोनू कुमार को निर्देश दिया गया .वहीं एसपी ने सीसीटी एन एस के कार्यों तथा एफआईआर की रियल टाइम एंट्री की कार्रवाई, महिला हेल्पलाइन डेस्क का 24 ×7 की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आगन्तुक पंजी का अवलोकन तथा सभी आवेदन की पावती रसीद दिए जाने हेतु निर्देश की समीक्षा, अ सामाजिक तत्वों को चिन्हित कर धारा- 126 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई हेतु प्रस्ताव एवं सूची का संधारण, शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों का सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर करने ,दागियों की नियमित रूप से जांच की कार्रवाई करने अपराध नियंत्रण को लेकर थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्ती की कार्रवाई करने ,बैंक चेकिंग ,पेट्रोल पंप चेकिंग , होटल ,लॉज किराएदारों के सत्यापन की कार्रवाई करने ,लंबित कांडों का अनुसंधानकर्तावर समीक्षा करने एवं निष्पादन की कार्रवाई में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया. वही विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए भूमि विवाद, लोक शिकायत संबंधित मामलों का अनुश्रवण एवं निष्पादन हेतु कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने दिया.