मुंगेर में आईटीआई परीक्षा संपन्न

0
78

लालमोहन महाराज. मुंगेर के दो केंद्रों पर आयोजित आईटीआई का लैंग्वेज भाषा का परीक्षा दो पाली में  संपन्न हुआ। मुंगेर आरडीडी विद्यासागर सिंह व जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्वनी कुमार की देखरेख में कदाचार मुक्त  आईटीआई परीक्षा का समापन हुआ। परीक्षा केंद्र टाउन स्कूल में जहां प्रथम पाली में 502 परीक्षार्थी की जगह 483 वहीं दूसरी पाली में 484 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। प्रथम पाली में 19 परीक्षार्थी जबकि द्वितीय पाली में 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं जिला स्कूल केंद्र में प्रथम पाली व द्वितीय पाली में 509 परीक्षार्थी की जगह 488 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वही इस अवसर पर नवनियुक्त मुंगेर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। सरकार की ओर से विद्यालय के छात्र- छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाएं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षित होंगे तभी हमारा समाज और देश विकसित होगा । बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावक और शिक्षित करने में शिक्षकों को अहम भूमिका निभानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here