मुंगेर मेें अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सड़क पर टायर जलाकर किया रोष पूर्ण प्रदर्शन
– बङईचक पाटम चौक तथा पुलिस कैंप के सामने आक्रोशित ग्रामीणों ने जलाया टायर,तनाव व्याप्त
पुलिस कर रही है कैप
– सूचना पर पुलिस पदाधिकारी ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के फूलहट पाटम निवासी विपिन यादव के 16 वर्षीय पुत्र सूरज हत्याकांड के दो नामजद अपराधियों की घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने नौवागढ़ी – ऋषिकुंड पथ पर टायर जलाकर पुलिस के उदासीन रवैया के विरुद्ध दोषपूर्ण प्रदर्शन किया और पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया। जानकारी के मुताबिक आक्रोशित ग्रामीणों ने दो स्थानों पर प्रदर्शन करते हुए टायर जलाए। बङईचक पाटम तीन बटिया चौक तथा प्राथमिक विद्यालय स्थित पुलिस कैंप के सामने ग्रामीणों ने टायर जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया। बताते चलें कि ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने दल बल के साथ पुलिस पदाधिकारी को बङईचक पाटम भेजा। जहां पुलिस पदाधिकारी ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद बड़ईचक पाटम में सन्नाटा सा माहौल देखने को मिला। चारों ओर खौफ साफ दिख रहा था।सन्नाटे ही सन्नाटे नजर आ रहे थे। सूचना पर जब पत्रकार प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीण सभी अपने अपने घर चले गए थे। बङईचक पाटम की सभी दुकानें बंद थी। कुछ घरों से एकाध आदमी जागते दिखे, लेकिन पत्रकार द्वारा बुलाए जाने के बाद भी कोई व्यक्ति अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं हुए। घटना के बाद तनाव को देखते हुए पुलिस लगातार धटना वाले दिन से लेकर अब तक कैंप कर रही है। विदित हो कि बीते 30 जुलाई को युवक सूरज कुमार को बेखौफ अपराधियों ने पिकनिक के बहाने पहाड़ी इलाके ले जाकर पत्थर से कुचलकर तथा तेज धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी । 31 जुलाई को मृतक युवक का शव मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे थे। मृतक के पिता विपिन यादव के बयान पर सात के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । पुलिस ने घटना के अगले दिन साथ में 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था। दो नामजद आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से मृतक के परिजन सहित ग्रामीण में पुलिस प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने पूछे जाने पर प्रदर्शन की पुष्टि करते हुए बताया कि सात में पांच आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। दो अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस जल्द ही दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। घटनास्थल पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए पुलिस लगातार कैंप कर रही है।